Headlines

कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद होगा प्रत्याशी घोषित, भाजपा कार्यालय में बैठक हुई

Damoh | दमोह : एक ओर जहां चुनाव की घोषणा के महीनों पहले कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने आकर दमोह में प्रत्याषी चयन को लेकर रायशुमारी की थी तो अब चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद दमोह भारतीय जनता पार्टी ने रायशुमारी की कवायत शुरू कर दी है।

दरअसल भाजपा कार्यालय दमोह में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें वर्तमान विधायक, भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ टिकिट के दावेदारों की मौजूदगी में रायशुमारी की गई जबकि इसके लिए ग्वालियर से संगठन पदाधिकारी जयसिंह एवं मिथलेष कुशवाहा भी दमोह पहुंचे। ग्वालियर से पहुंचे पदाधिकारी अपने साथ एक फार्म भी लेकर आए जिसमें उनको प्रत्याशियों के नाम लिखने के निर्देश मिले हैं। आपको बता दें कि दमोह के साथ साथ पथरिया, जबेरा और हटा, यानि की कुल चार विधानसभा है जिसमें से जबेरा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है जबकि पथरिया, दमोह और हटा सीट पर भाजपा का कब्जा है।

Back To Top