Headlines
marriage in Damoh

दुल्हन लेजाने से पहले थाने जाता है दूल्हा

दमोह। जिले में एक अनोखी परम्परा सामने आई है दुल्हन को लेने जाने से पहले दूल्हे को थाने में जाना पड़ता है। जहां पुलिस द्वारा भी दूल्हे को जलपान कराया जाता है। दूल्हे के परिजन गाजे बाजे के साथ थाना परिसर में प्रवेध करते हैं और फिर थाना परिसर में विराजमान गोंड़ बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की जाती है।

दरअसल दमोह जिले के हटा तहसील अंतर्गत ग्राम मड़ियादो के लोगों की यह विशेष मान्यता है कि थाना परिसर में विराजमान गोंड़ बाबा के आर्शीवाद से शांतिपूर्वक और बेहतर तरीके से विवाह उत्सव सम्पन्न होता है। वहीं दूसरी ओर लोगों तथा पुलिस के बीच संवाद स्थापित भी होता है जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को काफी सहायता मिलती है।

Back To Top