Headlines

पानी पर तैरते हुए योग करते हैं दमोह के भगवानदास


रामायण काल में जहां भगवान राम का नाम लिखने के बाद पत्थर भी पानी पर तैरने का उल्लेख पुराणों में मिलता है। वहीं कलयुग में श्रीराम के एक ऐसे भक्त से हम आपको मिलवाने जा रहे है जिनका शरीर श्रीराम का नाम लेते ही पानी के उपर तैरने लगता है। सौ किलो शरीर का वजन होने के बाद भी यह व्यक्ति जैसी ही श्रीराम का नाम लेते हैं तो उनका पूरा शरीर बिना किसी सहारे के पानी के उपर फूल के समान तैरने लगता है।

मध्यप्रदेश के दमोह में पुलिस कांस्टेवल के पद पर पदस्थ, यह है भगवानदास दाहिया। यह पुलिस महकमे के साथ जिले के लोगों के बीच पानी में योग करने वाले योगी के रूप में जाने जाते है। करीब दस वर्षों से भगवानदास योग की क्रियाओं को जमीन पर नहीं बल्कि पानी में करके दिखाते हैं। किसी भी पानी के स्रोत में ये बिना किसी परेशानी के योग की क्रियाओं को करके लोगों को आश्चर्यचकित कर देते है।

इनका कहना है कि वे उज्जैन महाकुंभ, भेडाघाट, भीमकुंड सहित अन्य स्थानों पर इस तरह की योग क्रियाएं कर चुके है। अंतर्राष्टीय योग दिवस पर जहां प्रदेश एवं देश की सरकार भी योग को बढावा देने के लिए आयोजन कर रही है वहीं दूसरी ओर पानी में योग करने वाले पुलिस कर्मी की यह विशेषता लोगों को काफी आकर्षित कर रही है।

Back To Top