DAMOH NEWS | दमोह : मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के तहत स्कूल की तिमाही परीक्षा (MP Board Exam) में निर्धारित समय से पहले ही पेपर करा देने का मामला सामने आया है जिससे पेपर आउट और वायरल होने की आशंका बढ़ गई। मामला दमोह जिले के कांटी स्कूल का है जहां प्राचार्य और शिक्षकों की लापरवाही के चलते निर्धारित समय से पहले ही 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की तीमाही परीक्षा का पेपर करा दिया गया जबकि अभी यह पेपर प्रदेश के स्कूलों में होना बाकी है। खबर सामने आने के बाद स्कूल में तला लगाकर प्राचार्य और शिक्षक गायब हो गए हैं। वहीं इस मामले में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी (Minister Deepak Joshi)का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी नहीं आया है लेकिन जो भी विभागी कार्यवाही होगी वह की जायेगी।
आपको बता दें कि जो पेपर 14 सितम्बर को 9 वी 10वी 11वी और 12वी के लिए ओपन होना था वह दो दिन पहले यानि की 12 सितम्बर को ही ओपन कर दिया गया। दरअसल 10 सितम्बर से 15 सितम्बर तक तिमाही परीक्षा होनी थी लेकिन तयोहारो के मद्देनजर टाइम टेबल में संसोधन कर पेपर की तारीख 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक कर दी गई थी।
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More