Headlines

12वीं कक्षा के इंग्लिश पेपर में बदला छात्रा का रोलनंबर

  • रोलनंबर का अंक बदलने के कारण छात्रा को किया गया फेल
  • छात्रा ने शिक्षा विभाग और हटा एसडीएम से की शिकायत
  • परीक्षा की काॅपी मंगाने पर पता लगी सच्चाई

हायर सेकेंडरी 12वी की परीक्षा में रोल नम्बर का अंक बदलकर दूसरे किसी विद्यार्थी को लाभा पहुंचाने का आरोप एक आदिवासाी छात्रा ने लगाया है। दरअसल मामला दमोह जिले के हाई स्कूल बनवार केंद्र का है। आरोप लगाने वाली आदिवासाी छात्रा अब न्याय पाने के लिये सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है।

छात्रा के पिता लाखन हटा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ हैं जिनके मुताबिक उनकी बेटी का जब 12वीं कक्षा का रिजलट आया तो उसमें इंग्लिश के पेपर में उम्मीद से कम अंक आये। मई माह में पेपर की काॅपी मंगाने के लिए आॅनलाइन आवेदन किया गया जिसके बाद जुलाई में काॅपी प्राप्त हुई और जब काॅपी को देखा तो उसमें रोलनंबर का अंक बदला मिला।

छात्रा आरती के मुताबिक मार्च 2018 में परीक्षा दी थी और 80 प्रतिशत अंक मिलने की उम्मीद थी लेकिन इंग्लिश में फेल कर दिया गया। बताया गया कि काॅपी चेक करने पर रोलनंबर बदला मिला और हेंडराइटिंग भी छात्रा की नहीं थी। फिल्हाल शिक्षा विभाग और एसडीएम कार्यालय में अधिकारी को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है।


Back To Top