Headlines
MP Jal Sankat

जहां से मवेशी पीते हैं पानी, वहां का पानी पीकर ग्रामीणों कर रहे गुजारा

दमोह। भीषण गर्मी के चलते गहराए जल संकट का प्रभाव दमोह जिले के ग्राम दहा में भी देखने को मिल रहा है। जिस जगह से मवेशियों द्वारा पानी पीकर प्यास बुझाई जाती है वहीं से अब ग्रामीण जन पानी भरने को मजबूर हैं। बता दें कि ग्राम में हैंडपम्प तो हैं लेकिन जल संकट गहराने के कारण उनमें से लाल पानी निकलता है जिसके कारण ग्रामीण उस पानी को नहीं पीते।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में हैंडपम्प तो हैं लेकिन उनसे लाल पानी निकलता है जिसके कारण वह पानी नहीं पिया जाता है जिसके कारण अब तालाब से पानी भरने को मजबूर हैं। बताया गया कि इस तालाब का पानी पीने से कई ग्रामीण बीमार भी पड़ जाते हैं लेकिन गर्मी के चलते कोई अन्य स्त्रोत साफ पानी के लिए बचे ही नहीं हैं। हालांकि प्रशासन या जनप्रतिनिधियों द्वारा भी ग्रामीणों की अभी तक कोई मदद् नहीं की गई है।

Back To Top