Headlines
lockdown Datia

दतिया में लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी, एसडीएम ने किया निरीक्षण

दतिया। जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन के दूसरा दिन दतिया एसडीएम ने किराना दुकान की लाईन में लग कर हकीकत को जाना। दरअसल कोरोना से बचाव के लिए दतिया में भी लाॅकडाउन के असर देखा गया जहां जिला प्रशासन ने रोजमर्रा की चीजों की उपलब्धता के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।

अपने घरों से लोग दैनिक उपयोगी चीजें खरीदने निकले जहा इस दौरान दतिया एसडीएम पुलिस बल सहित एक किराना स्टोर पहुंचे जहां अधिकारी ने दुकानदारों सहित लोगों से जानकारी ली जबकि कालाबाजरी करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई।

लॉक डाउन के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह-सुबह एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल तहसीलदारों, पटवारियों के साथ स्थानीय सब्जी मंडी प्रांगण एवं राजगढ़ चैराहे पर पहुंचे और राजगढ़ चैराहे पर खुली किराना की दुकान पर ग्राहकों के साथ लाइन में लगे। लाइन में लगकर उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि दुकानदार द्वारा आम ग्राहकों को लॉक डाउन की स्थिति में ब्लैक मार्केट करते हुए सामान को तथा आवश्यक वस्तुओं को अधिक दरों पर तो नहीं बेचा जा रहा है। जिसमें एसडीएम द्वारा इस परिपेक्ष में यह हकीकत सामने नजर आई कि दुकानदार ग्राहकों से न्यूनतम दर के बावजूद भी अधिक मूल्य वसूल रहे हैं। जिस पर दुकानदारों को एसडीएम द्वारा सख्त निर्देश करते हुए उन पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Back To Top