Headlines
datia police

दतिया लाॅकडाउन, लोगों ने पुलिस पर पुष्प वर्षा कर आभार माना

दतिया। कोरोना महामारी को मात देने के लिए इस समय पूरे भारत में लाॅकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है वहीं मध्य प्रदेश के दतिया में लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसजवानों को लोगों ने उत्सावर्धन करने के लिए पुष्पवर्षा कर सम्मान किया।

दतिया शहर सहित जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स पर शहर भ्रमण के दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान करते हुए आभार जताया। बता दें कि मध्य प्रदेश का दतिया जिला इस समय ग्रीन जोन में शामिल है जहां लोगों से पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है।

दतिया एसपी, अमन सिंह राठौर ने दतिया के ग्रीन जोन में शामिल होने की सूचना पर लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की, जबकि पुलिस अधीक्षक ने इस खुशी के वक्त में भी सर्तक रहने के लिए भी अपील की।

Back To Top