Headlines
ockdown datia

दतिया लाॅकडाउन में आंशिक छूट, पटरी पर लौटी जिंदगी

दतिया। लाॅकडाउन में आंशिक छूट मिलने के बाद लोगों को जहा कुछ राहत मिली है तो वहीं अब जिंदगी सर्तकता के साथ पटरी पर लौटी दिखाई दे रही है। दरअसल कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए देश में 17 मई तक लाॅकडाउन है तो वहीं मध्य प्रदेश के दतिया में कई दिनों की सख्ती के बाद अब आंशिक छूट मिलने पर लोगों में राहत देखने को मिली। दतिया कलेक्टर के आदेश पर नियम अनुसार बाजारखोला गया जिस दौरान लोगों की आवाजाही देखने को मिली।

दरअसल इस समय मध्य प्रदेश का दतिया ग्रीन जोन में शामिल है और सरकार द्वारा ग्रीन जोन में शामिल जिलों को राहत और बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है। बता दें कि होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, शिक्षण संस्थाओं सहित निर्धारित दुकानों को बंद रखा गया है। जबकि सुबह 7 बजे से 2 बजे तक चिंहित व्यापार खोले जाने के आदेश हैं।

Back To Top