Headlines

पीथमपुर में 458 लोगों ने अवास योजना फ्लैट के लिये कराया रजिस्ट्रेशन

  • पीथमपुर में 458 लोगों ने अवास योजना फ्लैट के लिये कराया रजिस्ट्रेशन
  • 6 लाख 50 हजार रूपये का हितग्राहियों को दिया जायेगा फ्लैट
  • 3 लाख 30 हजार रूपये की सब्सिडी दे रही सरकार

धार जिले के पीथमपुर में पीएम आवास योजना के तहत ई.डब्ल्यू.एस. के सागौर में फ्लैटस् का निर्माण होना है जिसके तहत अभी तक 458 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। पीथमपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष, हंसराज पटेल के मुताबिक हितग्राहियों से प्रथम किस्त के रूप में नगर पालिका का शुल्क 20 हजार रूपये लिया जा रहा है। बताया गया कि 6 लाख 50 हजार का फ्लैट हितग्राही को दिया जायेगा जिसमें 3 लाख 30 हजार की सब्सिडी सरकार दे रही है।


Back To Top