Headlines
Badnawar Upchunav Kamal Singh

बदनावर उपचुनावः कोटेश्वर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में बदनावर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मिया न सिर्फ तेज हो चुकी है बल्कि अब स्टार प्रचारक भी क्षेत्र में सभाएं करने पहुंच रहे हैं। बीते दिन बदनावर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की आमसभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोटेश्वर में कांग्रेस उम्मीद्वार कमल सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को जमकर आड़े हाथों लेते हुए वोट की बजाय नोट से सरकार बनने की बात कही।

  • शिवराज सिंह पर जमकर बरसे कमलनाथ
  • किसान का बेटा और मामा बताकर तंज कसा
  • बदनावर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं कमल सिंह
  • बीजेपी प्रत्याशी हैं राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

कमलनाथ बोले कि शिवराज सिंह जी कितना भी छूट बोले कि हमने किसानों का कर्जा माफ नहीं करे किन्तु विधानसभा में जवाब देना पडा कि 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करना पड़ा। मेरी क्या गलती थी शुद्ध कर युद्ध चलाया क्या यह मेरा गुनाह था। भले ही यहां से भाजपा के प्रत्याशी दत्तीगांव कह रहे है कि वे मंत्री रहेंगे लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि बदनावर को मेरे रूप में मुख्यमंत्री मिलेगा और जितना अधिकार छिंदवाडा के लोगों का मुझ पर है उतना ही अधिकार बदनावर के लोगों का रहेगा।

Back To Top