Headlines

दसाई में विद्यतु पोल टूटने के 10 दिन बाद भी नहीं सुधारी गई लाइन


धार जिले के दसाई में विद्युत मण्डल की लापरवाही के कारण किसान पेरशान हो रहे हैं। विगत 10 दिनों से मोटर बंद पड़ी है। लापरवाही की हद तो तब हुई जब तेज आंधी तूफान के कारण टूटी 11 केवी विद्युत लाइन 10 दिनों के बाद भी सही नहीं की गई। खेत में गिरे विद्युत तारों से कभी कभी किसानों को हलका झटका भी लग जाता है।

बताया गया कि टाण्डाखेड़ा से चोटिया बालोद तक के विद्युत पोल टूटने के कारण किसानो का काम भी प्रभावित हो रहा है जबकि एक जगह तो ट्रांसफारमर ही टूटा पड़ा है। ग्रामीण ने बताया कि जब विद्युत विभाग में शिकायत की गई तो उलटा उन्होंने ही राय दे दी कि आप लोग ही पोल खरीद कर तार सही करवा लें।

मामले में जेई संतोष मुवेल का कहना है हि विभाग को इस समस्या की सुचना दी जा चुकी है और अभी पोल ना होने के कारण काम रूका हुआ है जिसमें लगभग 6 से 7 दिन का समय पोल आने में लग सकता है। आखिर देखना यह होगी कि कब तक विद्युत विभाग किसानों की इस बड़ी समस्या को दूर कर सकेगा।

Back To Top