Headlines

पीथमपुर में पहली बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ

    • पीथमपुर में पहली बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ
    • कई इलाकों में बनीं जल भराव की स्थिति
  • सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था कराई
  • पाईप की पुलिया को तोड़कर जल निकासी की गई

धार जिले के पीथमपुर में मानसून की पहली बारिश ने दस्तक दी जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई इलाकों में जलभराव होगया। पीथमपुर के ग्राम धन्नड और अकोलिया, निचले स्तर पर होने के कारण क्षेत्र के घरों में पानी घुस गया। पीथमपुर सीएमओ, गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि नगर पालिका आॅफिस से लगे हुए मोहल्ले तथा सरकारी स्कूल क्षेत्र में जलभराव हुआ। वहीं जल निकासी के लिए पाईप की पुलिया को एक जगह से तोड़कर निकासी की व्यस्था बनाई गई जिसके बाद जलभराव कम हुआ।


Back To Top