Headlines
Jal Satyagrah in Dhar

धार जिले में ग्रामीणों ने शुरू किया जल सत्याग्रह

धार। धार जिले के ग्राम कड़ोद कला में ग्रामीणों द्वारा मार्ग की समस्या को लेकर आंदोलन के तहत अब जल सत्याग्रह (Jal Satyagrah) शुरू कर दिया गया है। बता दें कि ग्राम कड़ोद कला के इंद्रावल चिराखान मार्ग पर बारिश का पानी भराने के कारण तालाब बन गया है जिसकी समस्या के निराकरण के लिए अब ग्रामीणों ने आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए धरने देने के बाद अब जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है।

बता दें कि इससे पूर्व ग्राम पाना के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर जल सत्याग्रह किया था जिनकी मांग को मानते हुए स्वीकृति कराई गई थी लेकिन अब एक ओर नया आंदोलन ग्राम कड़ोद कला में शुरू हो गया है। ग्रामीण जितेंद्र मीणा ने बताया कि मार्ग पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण मार्ग पर पानी भराया गया है जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है जबकि कई घरों में भी पानी भरा गया है।

DOWNLOAD

Back To Top