धार के एक निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक युवक को जिंदगी और मौत के बीच झुलना पड़ रहा है। दरअसल धार के ग्राम कोठड़ा कला निवासी सुनील का महाजन हाॅस्पिटल में अपेंडिक्स का आपरेशन किया गया था और इसके बाद उसकी छुट्टी कर दी गई थी लेकिन पाँच माह बाद फिर से दिक्कत होने पर एक बार महाजन हाँस्पीटल में डाॅक्टरों द्वारा युवक का आॅपरेशन कर दिया गया लेकिन कुछ समय ठीक रहने के बाद सुनील को इनफेक्शन हो गया और तीसरी बाद दिक्कत होने पर युवक को महाजन हास्पीटल लेकर आए लेकिन इस बार उन्होंने युवक को बड़ौदा रेफर कर दिया गया। बड़ौदा में भी इलाज ना होने पर परिजन युवक सुनील को अहमदाबाद ले गए लेकिन इंफेक्शन अधिक हो जाने के कारण वहां भी इलाज नही हो सका।
जब मीडिया इस संबंध में महाजन अस्पताल के डाक्टर एमएम महाजन के पास पहुंचा तो एमएम महाजन अपने आप को निर्दोष साबित करते दिखे। सुनील और उसके परिजनो ने जिला पुलिस अधीक्षक को इस पूरे मामले की शिकायत की और अस्पताल पर कार्रवाई की मांग के साथ युवक के इलाज की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच कराने के बाद दोषियो पर कार्रवाई करने की बात कही।
अस्पताल प्रशासन पर सवाल कई खड़े हो रहे हैं लेकिन दूसरी ओर एक युवक की जिंदगी के साथ भी बेहत बड़ा खिलवाड़ किया गया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में युवक के हित में क्या कार्रवाई करती है।
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More