Headlines
Jal Satyagraha

पाना के ग्रामीणों ने शुरू किया जल सत्याग्रह

पाना – धार जिले के ग्राम पाना में जुगाड़ वाली पुलिया की समस्या के समाधान के लिये ग्रामीण तिसरे दिन भी रिमझीम बारिश में अस्थाई तंबु के नीचे धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर अब ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह (Jal Satyagraha) शुरू कर दिया है। बता दें कि प्रशासनिक अधिकारी अपनी उदासिनता से जागकर ग्रामीणों की सुध लेने नही पहुंचे जिसके कारण अपने इरादे व इच्छाशक्ति के मुताबिक ग्रामीणों ने सोमवार से जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है।

बता दें कि ग्राम पाना में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए तालाब पर पुलिया निर्माणकी मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है , क्योंकि मार्ग को पार करते समय एक ग्रामीण की पानी में डूबने से मौत हो चुकी है, और अभी भी दुर्घटना का डर बना रहता है। जानकारी के मुताबिग विगत 9 जुलाई को एसडीएम नेहा साहु ने ग्रामीणो की समस्या सुनकर तालाब पर जुगाड के पुल का निर्माण कराया था लेकिन आरसीसी पुलिया के आभाव में ग्रामीण धरने पर हैं।

DOWNLOAD

Back To Top