पीथमपुर में हड़ताल पर बैठे मजदूरों को प्रबंधन ने दिया एक और मौका

  • पीथमपुर में हड़ताल पर बैठे मजदूरों को प्रबंधन ने दिया एक और मौका
  • कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे है मजदूर
  • व्यापारियों ने मदूरों के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा
  • शेष कारखाना चालू किया जायेगा – कम्पनी पदाधिकारी

धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर तीन में धागा बनाने वाली प्रतिभा सिंथेटिक कंपनी में काम करने वाले कुछ महिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है जिसके कारण कम्पनी का काम ठप हो गया है। कम्पनी प्रबंधन ने 76 मजदूरों को बाहर भी कर दिया जिससे नाराज मजदूरों ने भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी। इस बीच व्यापरियों ने मजदूरों के सामर्थन में कारखाना चालू कराने की मांग को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं दूसरी ओर कम्पनी वाइस प्रेसिडेंट, एचएस झा ने बताया कि शेष प्लांट को चालू करने का निर्णय लिया है। मजदूरों को एफिडेविट देकर ड्यूटी जाॅइन करने की बात कही गई।


Back To Top