Headlines

प्रतिभा सिंथेटिक कपड़ा कम्पनी में फिर काम पर लोटे श्रमिक

  • प्रतिभा सिंथेटिक कपड़ा कम्पनी में फिर काम पर लोटे श्रमिक
  • 12 हजार से अधिक श्रमिक कम्पनी में करते हैं काम
  • बीते दिनों अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे श्रमिक
  • कंपनी मालिक ने लिया कंपनी चालू करने का निर्णय

धार जिले के पीथमपुर की प्रतिभा सिंथेटिक कपड़ा कम्पनी के मजदूर एक बार फिर वापास काम पर लौट आए है। कम्पनी प्रबंधन ने श्रमिकों से प्रथाना कराने के बाद प्लांट चालू किया। आपको बता दें कि प्रतिभा कम्पनी में करीब 12 हजार से अधिक महिला और पुरुष श्रमिक काम करते है जो कि बीते कुछ दिनों से अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे। क्षेत्र के व्यापार को देखते हुए कंपनी के मालिक शैलेश चैधरी ने तुरंत कंपनी चालू करने का निर्णय लिया और एक नोटिस जारी कर सभी श्रमिकों को काम पर लौटना की अपील की थी।


Back To Top