Headlines
Pithampur Haat Bazaar

तराजू के बाट नीचे से मिले खोखले, लोगों को ऐसे ठग रहे व्यापारी

पीथमपुर औद्योगिक नगरी, उद्योगों के लिए काफी चर्चित है लेकिन यहां लगने वाले हाट बाजार में गजब का नजारा देखने को मिला। जब नगर पालिका का अमला अमानक प्लास्टिक थैली जब्त कर जुर्माना वसूला रहा था तो इस दौरान कई दुकानदार अपने तराजू बाट छुपाते दिखाई दिए जिनकी जब अमले के सदस्यों ने जांच परख की तो नगर पालिका के कर्मचारी हैरान रह गए। दरअसल तराजू के बाट नीचे से खोकले थे यानी एक किलो समान खरीदने पर ग्राहक को 800 ग्राम समान ही दिया जा रहा था, वही 2 किलो के बाट से 1.6 किलो ग्राम ही समान मिल रहा था।

यह कलाकारी लगभग हर दुकानदार बरसो से यहा की मजदूर जनता के साथ करता आ रहा है, वही सरकार ने पूरा एक विभाग अलग बना रखा है जो समय समय पर नाप तोल की जांच करने का दावा करता है लेकिन पीथमपुर में यह हालत है तो नाप तोल विभाग कागजी कार्रवाई मात्र कर गहरी नींद में सोया हुआ समझा जा सकता है। हालांकि नाप तोल में इतनी गड़बड़ी विभाग की कार्यप्रणाली को संदेहास्पद बना रही है।

Back To Top