पीथमपुर। धार जिले में पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए हत्याकांड मामला का खुलासा कर दिया है। बता दें कि विगत दिनों ग्राम खंडवा में एक वृद्ध महिला के पंजे काटकर चांदी के कड़े चुराने का मामला सामने आया था जिसमें महिला की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान हत्या के मास्टरमाइंड मृतका के ही बेटे को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक दोस्त को भी पकड़ा गया है। इस दिल दहलादेना वाली घटना को मृतका के ही बेटे ने अंजाम दिया था जिसका खुलासा धार एसपी वीरेन्द्र सिंह ने किया।
औधोगिक नगरी पीथमपुर के ग्राम खंडवा में 2 दिन पूर्व हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया, कलयुगी बेटे ने मां की जघन्य हत्या की साजिश अपने दोस्त के साथ रची थी योजना को जिस तरीके से अंजाम दिया गया था वो खतरनाक था कौशल्या बाई नामक वृद्ध महिला की दोनों पांव के काटकर पांव में पहनी हुई चांदी के कड़े मंगलसूत्र कान की बाली लूट कर हत्या हो गयी थी।
पीथमपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए एक टीम गठित की और जांच शुरू कर दी महज 48 घंटे में ही आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो चैंकाने वाला मामला सामने आया जब कलयुगी बेटेअपनी मां की हत्या की साजिश रची थी महज कुछ रुपयों के लालच में अपनी मां की हत्या करवा दी, पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के बेटे रंजीत ओर उसके एक दोस्त जितेंद्र को गिरफ्तार कर लूट किये जेवरात जप्त कर लिए है।
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More