Headlines
pradhuman singh tomar

मंत्री तोमर ने ग्वालियर में किया तीन नई तहसीलों का शुभारंभ

  • मुरार, सिटी सेंटर व तानसेन तहसीलों का शुभारंभ

  • ग्वालियर में कुल 8 तहसीलें हो चुकी हैं

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर जिले की तीन नई तहसीलों के दौरे पर रहे। बता दें कि मंत्री तोमर ने मुरार, सिटी सेंटर व तानसेन तहसीलों का शुभारंभ किया। बता दें कि जिले में अभी तक ग्वालियर गिर्द, घाटीगांव, डबरा, भितरवार व चीनोर तहसीलें थी लेकिंग अब कुल 8 तहसीलें हो चुकी हैं। मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने संबोधन के दौरान सिस्टम को पूरी तरह से सुधारने की बात कहते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। VIDEO

तीन नई तहसीलों में से मुरार तहसील का कार्यालय सात नंबर चैराहे के समीप बने तहसील भवन में संचालित होगा। सिटी सेंटर तहसील का कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट भवन व तानसेन तहसील कार्यालय हस्तिनापुर में संचालित होगा। नई बनी मुरार तहसील में 37 पटवारी हल्कों से जुडे 84 गांव शामिल किए गए हैं। इसी तरह सिटी सेंटर तहसील में 22 पटवारी हल्कों से जुडे 52 गांव और तानसेन तहसील में 29 पटवारी हल्कों से जुडे 67 गांव शामिल किए गए हैं। नई तहसीलों के शुभारंभ समारोह के साथ जन शिकायत निवारण शिविर भी आयोजित किया गया।

Back To Top