Headlines
Gwalior jiwaji University

जीवाजी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन प्रवेश, कुलपति संगीता शुक्ला ने की प्रेसवार्ता

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी (jiwaji University) ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से की जा रही है जिसकी अंतिम तारीख 20 अगस्त है, प्रेसवार्ता के दौरान जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट पर आधारित है जिसकी पहली लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी।

  • प्रवेश की अंतिम तारीख 20 अगस्त तक
  • कुलपति संगीता शुक्ला ने की प्रेसवार्ता
  • प्रवेश की पहली लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी

कुलपति संगीता शुक्ला ने बताया कि जीवाजी यूनिवर्सिटी, स्नातक संचालित करने वाली मध्यप्रदेश का अग्रणी विश्वविद्यालय बन चुका है जिसमें भौतिक, रसायन, गणित, वानस्पतिकी, प्राणिकी, एवं बायोकेमेस्ट्री से बीएससी पढ़ाई के अलावा बी काॅम तथा बीए जनसंचार में भी ऑनर्स स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।

दरअसल अभी तक ग्वालियर एवं मध्य प्रदेश के 12वीं पास विद्यार्थाी ऑनर्स की पढ़ाई के लिए प्रदेश के बाहार यूनिवर्सिटी पढ़ने जाते थे लेकिन जीवाजी विश्वविद्यालय में ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की गई है।

Back To Top