ग्वालियर। कोरोना काल में ग्वालियर व्यापार मेला नहीं होगा स्थिगित। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। 10 जनवरी से आयोजन की उठाई गई मांग। भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज महाराजपुरा विमानतल पर माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ग्वालियर व्यापार मेला का आयोजन इस बार भी अनिवार्य रूप से होगा एवं मेला को स्थगित किए जाने जैसी कोई बात नहीं है।
राज्य सरकार ग्वालियर के इस एक शताब्दी पुराने आयोजन की परंपरा को इस वर्ष भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध व संकल्पित है। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने मेला व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा दिए ज्ञापन का गंभीरतापूर्वक अवलोकन करने के उपरांत कहा कि मेला व्यापारी, दुकानदार एवं सैलानी निश्चिंत रहें, सरकार पर भरोसा रखें क्योंकि कोरोनाकाल में सभी जरूरी एहतियात के साथ ग्वालियर मेला आयोजित करने के लिए आवश्यक प्रबंध व औपचारिकताएँ पूर्ण करने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को नौ सूत्री ज्ञापन भेंटकर ग्वालियर व्यापार मेला 10 जनवरी से लगाए जाने, मेला अवधि 50 दिन की करने एवं आरटीओ शुल्क में 50 फीसदी छूट देने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, उमेश उप्पल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, संजय दीक्षित, सुरेश हिरयानी, रामबाबू कटारे, महेन्द्र सेंगर, सुरेश गौड़, शाहिद खान, कल्ली पण्डित, अनुजसिंह, रूपेश केन, जगदीश उपाध्याय, यो अचल भदकारिया सहित बड़ी संख्या में मेला व्यापारीगण सम्मिलित थे। मेला व्यापारियों का कहना है कि अब कोरोना संक्रमण कम हो चुका है।
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More