Headlines
Gwalior

ग्वालियर के वार्ड 4 में राशन वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

ग्वालियर। कोरोने की महामारी से बचने के लिए देश में इस समय लाॅकडाउन है लेकिन ग्वालियर में लाॅकडाउन सहित सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पालन करते नहीं दिख रहे हैं। मामला ग्वालियर के वार्ड 4 चंदन नगर का है जहां गरीबों को राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई। लोग कई घंटो से कतार में खड़े देखे गए जिसके कारण समय पर राशन नहीं मिलने के कारण लोगों ने आक्रोश भी जताया।

युवक ने बताया कि वार्ड 4 में राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहीं बेरोजगारी के कारण अब राशन मात्र ही जीविका का साधन बचा है। वहीं दूसरी ओर वार्ड वासी ने बताया कि डिस्ट्रीव्यूटर द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। महिला ने बताया कि वार्ड पार्षद द्वारा कंट्रोल पर जाने के लिए बोला गया लेकिन वहा राशन उपलब्ध नहीं हो रहा है। हालांकि इस समय जरूरत है लोगों को समय पर तथा सुव्यवस्थित तरीके से राशन उपलब्ध कराना जबकि इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी अहम हैं।

Back To Top