Headlines
Gwalior Summer Night Mela

ग्वालियर समर नाईट मेले व्यापारियों से हो रही अवैध वसूली

ग्वालियर। शहर में लगे समर नाईट मेले में आये सैलानियों और दुकानदारो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध ना होने के कारण मेले का महत्व काफी कम हो गया है। जानकारी यह भी मिली है कि मेला प्राधिकरण के सचिव पी सी वर्मा को इससमस्या से अवगत कराएं जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है जबकि मेले में व्यापारियों से अवैध वसूली की भी शिकायतें मिल रहीं हैं।

मेले में व्यापार कर रहीं किरन कुशवाह ने मीडिया को बताया कि उन्होने मेले में वर्फ के गोले का ठेला लगाया है और बीते दिन मेला प्राधिकरण के एक व्यक्ति द्वारा उनसे 100 रूप लिए गए। बता दें कि नियमानुसार व्यापारी से मेला अवधि के कुल 1100 रुपये लिए जाने चाहिए लेकिन यहां शिकायत मिली है कि प्रत्येक दिन 100 रूपए लिए जा रहे हैं।

ग्वालियर के समर नाईट मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा के साथ ही कई राज्यों के व्यापारी पहुंचे हैं जहां अव्यवस्थाओं के चलते प्रदेशों से पहुंचे व्यापारियों के बीच मेले की किरकिरी हो रही है।

Back To Top