सतना में मतगणना की तैयारियां पूरी, 800 जवान होंगे सुरक्षा की दृष्टि से तैनात

Satna – सतना जिले की सात विधानसभा सीट के लिए बेंकट क्रमांक-1 मे 11 दिसम्बर की सुबह आठ बजे से मतगड़ना प्रक्रिया शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रो की गिनती होगी और फिर 8ः30 बजे ईवीएम मशीनों से गणना प्रारंभ होगी। बता दें कि सतना, चित्रकूट, नागौद, मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान और रैगाव सीट के लिए अलग अलग मतगणना रूम बनाये गए है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर 800 जवान तैनात किए जाएंगे।

You May Also Like

More From Author