Headlines
Gwalior Corona update

एमपी के इस शहर में दो दिन टोटल लॉकडाउन, आदेश जारी

ग्वालियर। चंबल क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंचने के बाद अब ग्वालियर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है जिसके तहत अब ग्वालियर जिले की सीमाओं को एक बार फिर सील कर दिया गया है। इसके साथ ही शनिवार ओर रविवार यानी 4 और 5 जुलाई को टोटल लॉक डाउन का आदेश भी लागू कर दिया है। दूसरी ओर 3 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक ही बाजार खोल जाएंगे।

दरअसल ग्वालियर, मुरैना ओर भिंड – इन तीन जिलों में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते मुरैना और भिंड जिले ने कर्फ्यू तक लगा दिया है जबकि ग्वालियर में टोटल लाॅकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो ग्वालियर जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 413 के पार पहुंच गई है।

कोविड-19 के बढ़ते पॉजिटिव प्रकरणों को देखते हुए समाज में संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए जिले में शनिवार एवं रविवार को दो दिन सभी बाजार बंद रहेंगे। जबकि सोमवार से शुक्रवार तक बाजार दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। बाजार खुलने के दौरान दुकानदारों एवं आम जनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ अपने चेहरे को मास्क से ढककर रखना होगा।

Back To Top