विश्व मृदा सुरक्षा दिवस पर बिगरोद पहुंची इंदौर कृषि विज्ञान केंद्र टीम

बिगरोद – विश्व मृदा सुरक्षा दिवस (vishwa mrida suraksha diwas) के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र इंदौर की टीम इंदौर जिले के बिरगोदा कृषि फार्म पहुंची। कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक एससी तिवारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से किसान अपने खेतों में गोबर की खाद का उपयोग ना करते हुए रासायनिक खाद का उपयोग कर रहे है जो कि हानिकारक है और इसके कारण फसल आगे चलकर प्रभावित होती है और उपज कम होती है। बताया गया कि बिना मिट्टी परीक्षण के रासायनिक खाद का उपयोग नहीं करना चाहिए।

VIDEO

You May Also Like

More From Author