Headlines
Blast jabalpur

BIG NEWS : जबलपुर के डुंडी स्टेशन के पास किया ब्लास्ट, वीडियो वायरल

जबलपुर। कटनी रेल लाइन के डुंडी स्टेशन के पास पत्थर तोड़ने के लिए किए गए ब्लास्ट के बाद कई दूर तक बड़े बड़े पत्थर उचके हैं जिसके कारण ओएचई का खम्भा टूटने सहित गाड़िया प्रभावित होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि जबलपुर के पास कटनी-बीना की तीसरी लाइन का काम चल रहा है, वहीं ब्लास्ट के लिए गुजरात की वीआरएस कंपनी को काम सौंपा गया है।

  • डुंडी स्टेशन के पास पत्थरो को तोड़ने किया ब्लास्ट
  • ब्लास्ट के बाद ट्रेन और ओएचई का खम्भा प्रभावित
  • ब्लास्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
  • कटनी-बीना की तीसरी लाइन का काम चल रहा

बताया जा रहा है कि जबलपुर- कटनी के डूंडी रेलवे स्टेशन के पास पहाड़ी के पत्थरों को तोड़ने के लिए बारूद लगाया गया था और जब धमाका किया गया तो धमाका इतना जोरदार था कि डुंडी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से लेकर ट्रैक और ओएचई पर भारी पत्थरों की बारिश हो गई।

जानकारी के मुताबिक जब धमाका हुआ तब डुंडी स्टेशन पर पुणे-पटना ट्रेन के खाली रेक भी खड़े हुए थे जिस पर भारी-भरकम पत्थर गिरे। हाालंकि ब्लास्ट से गिरे पत्थरों के चलते ओएचई के खंभे भी प्रभावित हुए हैं।

Back To Top