Headlines
Kakartala

निर्माण कम्पनी के कार्य से ककरतला के रहवासी परेशान

जबलपुर। नगर से 19 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट से लगा हुआ ग्राम ककरतला में रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। बता दें कि गांव में जाने के लिए एक मात्र कच्ची सड़क है जिसे भी मौजूदा सरपंच रज्जन यादव और ग्रामीणों ने मिलकर बनाया है।

  • राशि जारी होने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहींः सरपंच
  • सड़क बनने तक कहीं पर भी खुदाई न होः सरपंच
  • बालास्टिंग के कारण ग्रामण हो रहे पेरशानः सरपंच
  • विकास कार्य से आपत्ती नहींः सरपंच

जानकारी मिली है कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते हुए टेंडर के तहत ग्राम ककरतला के माध्यमिक स्कूल से लेकर ट्रिपल आईटी मार्ग को जोड़ने का 3 करोड़ का प्रस्ताव पास हुआ है जिसमें 1 करोड़ की राशि जारी होने की भी खबर है लेकिन इसके बाद भी आज तक ग्राम ककरतला में रोड निर्माण नहीं हो सका है।

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है उस कम्पनी द्वारा खुदाई कार्य सहित बड़ी बड़ी मशीनें गांव में खड़ी कर दी गई है जबकि कई जगहों पर ब्लास्टिंग कार्य भी जारी है जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है।

Back To Top