Headlines
jabalpur

जबलपुर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, कच्चे मकान भी गिरे

जबलपुर। जिले में मूसलाधार बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जबलपुर के चेतन्य और ग्रीन सिटी में पानी भरा जाने के बाद फसे लगभग 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बता दें कि 40 से अधिक घरों में बारिश का पानी भरा जाने के बाद रहवासी फस चुके थे जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

  • एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू
  • चेतन्य और ग्रीन सिटी में बाढ़ जैसे हालात
  • 50 परिवारों को बोट के माध्यम से बाहर निकाला
  • ग्वारीघाट क्षेत्र में लगभग 5 कच्चे मकान गिरे

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीरज सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारी द्वारा द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद लगभग 50 परिवारों को बोट के माध्यम से बाहर निकाला गया।

जिले में भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर आ चुके हैं, तो वहीं ग्वारीघाट के बादशाह हलवाई मंदिर के पास एक साथ लगभग 5 कच्चे मकान गिरने की सूचना है, जबकि कई घरों में बारिश का पानी भरा जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।

Back To Top