Morena Plane Crash : मुरैना में इंंडियन एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट के क्रैश होने की बड़ी खबर सामने आई है. इस हादसे में एक की मौत जबकि 2 पायलट सुरक्षित मिलने की प्राथमिक जानकारी मिली है. बता दें कि ये दुर्घटना सुबह 10 बजे हुई जिन प्लेन ने ग्वालियर से अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज समेत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सेना से जुड़े अधिकारियों ने भी दुख जताते हुए जानकारी साझा की. बता दें कि ये दुर्घटना मुरैना जिले के पहाड़गढ़ में हुई जहां जंगल में प्लेन क्रैश हुए. लोगों के मुताबिक उन्होने आसमान में आग लगते हुए तेज गति से जमीन की ओर जाते हुए प्लेन को देखा जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पायलट को बचाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मिराज-2000 की खासियत की बात करें तो ये विमान ये 47 फीट लंबाई है. ये विमान 13800 किलो गोला बारूद के साथ 2336 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उड़ सकता है. ये फाइटर जेट 125 राउंड गोलियां प्रति मिनट दागता है. वहीं पहली बार इस फाइटर जेट ने 1970 में उड़ान भरी थी, यहां तक कि इसकी कारगिल युद्ध में भी बड़ी भूमिका रही थी. सुखोई- 30 की बात करें तो ये खतरनाक लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. सुखोई को रूस और भारत ने मिलकर बनाया है जो कि 2120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IAF चीफ से बात करते हुए दुर्घटना की जानकारी ली. मामले की जांच के लिए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी कमेटी भी गठित कर दी गई है जो कि किसी भी प्रकार की चूक को लेकर अपनी बात को स्पष्ट करेगी. एक्सपर्ट प्रफुल्ल बख्शी एक्सरसाइज के दौरान हो सकता है कि संपर्क टूटने से कम्यूनिकेशन नहीं हो पाया जिसके कारण दोनों आपस में टकरा गए. वहीं फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की टेस्टिंग के बाद स्थिति क्लीयर होने के साथ ही दो पायलट भी सुरक्षति है जिनके उपचार के बाद सारी स्थितियां समझ आ सकेंगीं.
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह (Saturn Planet) को कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना… Read More
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इस बार Bageshwar Dham… Read More
MP Budget 2025 का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरकारी योजनाओं, खेल, शिक्षा, और परिवहन… Read More
साल 2025 का पहला Total Lunar Eclipse यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा।… Read More