Morena Plane Crash : मुरैना में इंंडियन एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट के क्रैश होने की बड़ी खबर सामने आई है. इस हादसे में एक की मौत जबकि 2 पायलट सुरक्षित मिलने की प्राथमिक जानकारी मिली है. बता दें कि ये दुर्घटना सुबह 10 बजे हुई जिन प्लेन ने ग्वालियर से अभ्यास के लिए उड़ान भरी थी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज समेत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सेना से जुड़े अधिकारियों ने भी दुख जताते हुए जानकारी साझा की. बता दें कि ये दुर्घटना मुरैना जिले के पहाड़गढ़ में हुई जहां जंगल में प्लेन क्रैश हुए. लोगों के मुताबिक उन्होने आसमान में आग लगते हुए तेज गति से जमीन की ओर जाते हुए प्लेन को देखा जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पायलट को बचाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मिराज-2000 की खासियत की बात करें तो ये विमान ये 47 फीट लंबाई है. ये विमान 13800 किलो गोला बारूद के साथ 2336 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उड़ सकता है. ये फाइटर जेट 125 राउंड गोलियां प्रति मिनट दागता है. वहीं पहली बार इस फाइटर जेट ने 1970 में उड़ान भरी थी, यहां तक कि इसकी कारगिल युद्ध में भी बड़ी भूमिका रही थी. सुखोई- 30 की बात करें तो ये खतरनाक लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. सुखोई को रूस और भारत ने मिलकर बनाया है जो कि 2120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने IAF चीफ से बात करते हुए दुर्घटना की जानकारी ली. मामले की जांच के लिए कोर्ट आॅफ इंक्वायरी कमेटी भी गठित कर दी गई है जो कि किसी भी प्रकार की चूक को लेकर अपनी बात को स्पष्ट करेगी. एक्सपर्ट प्रफुल्ल बख्शी एक्सरसाइज के दौरान हो सकता है कि संपर्क टूटने से कम्यूनिकेशन नहीं हो पाया जिसके कारण दोनों आपस में टकरा गए. वहीं फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की टेस्टिंग के बाद स्थिति क्लीयर होने के साथ ही दो पायलट भी सुरक्षति है जिनके उपचार के बाद सारी स्थितियां समझ आ सकेंगीं.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More