nirar wali mata of madhya pradesh cure cures eye disease

Nirar Wali Mata : मध्यप्रदेश में माता का अनोखा मंदिर, दूर हो जाती है आँखों की बीमारी

Nirar Wali Mata : मध्यप्रदेश में एक आस्था का मंदिर ऐसा भी है जहां लोग अपनी आँखों की बीमारी दूर करने के लिए आते हैं. जी हां, निरार वाली माता का ये अनोख मंदिर बना हुआ है मुरैना जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ के जंगलों में. यहां दूर दूर से लोग आकर अपनी आँखों की बीमारी दूर करने के लिए माता के समक्ष अर्जी लगाते हैं. मंदिर में खासकर हर साल मेला भी लगाया जाता है जिसे स्थानीय भाषा में ‘माता की जात’ कहा जाता है. मंदिर में प्रसाद के रूप में तेंदू नाम का फल बांटा जाता है. इस फल का स्वाद मिठाई की तरह ही मीठा होता है. निरार वाली माता के दर तक पहुंचने के लिए सिंगल रोड बना हुआ है. मुरैना की तहसील जौरा से पगारा डैम रोड तक सफर कर यहां पहुंचा जाता है. हालांकि मुैरना की निरार वाली माता के मंदिर से अब लोगों की आस्था जुड़ती जा रही है. बता दें कि 30 अप्रैल तक नवरात्रि की धूम देशभर में रही जिस दौरान हजारों लाखों की संख्या में लोगों ने माता मंदिरों में पहुंचकर सुबह शाम पूजन अर्चना भी की. इसके साथ ही लोग उपवास रखकर अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए मां के समक्ष अपनी अर्जी भी लगाते हैं.

Back To Top