Headlines
tourist place sanchi

गर्मी शुरू होने से पहले ही सांची में गहराया जल संकट

सांची। रायसेन जिले के सांची नगर में इन दिनों जल संकट से लोग जूझ रहे हैं। बता दें कि गर्मी का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है और पानी की कमी अभी से आने लगी है जिससे लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में जब सांची नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र चक्रवर्ती से बात की गई तो अधिकारी ने बताया कि पेयजल संकट को देखते हुए कई कदम उठाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि नये नल कनेक्शन को प्रतिबंध कर दिया गया है वहीं अवैध रूप से पम्प लगे हैं उन्हे भी जब्त किया जाएगा। बताया गया कि अवैध कनेक्शन की धरपकड़ कर बंद करेंगे और भूजल सरर्वेयर को बुलाया गया है जिनके द्वारा लगभग 7 स्थानों का सर्वे किया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर ट्यूबवेल कराकरउपभोक्ताओं को पानी उपलब्ध कराएंगे। वहीं गर्मियायं में निरंतकर बिना गैप किए पानी देने की प्लानिंग है जबकि इस अलावा पानी के टैंकर से भी जलसंकट में पूर्ती की जाएगी।

Back To Top