धर्मनगरी में ऑनलाइन बिक रहा नॉनवेज, नियम की धज्जियाँ उड़ा रहे ZOMATO और SWIGGY

हरिद्वार। हरिद्वार जिसे धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है जहां नाॅनवेज बिक्री को लेकर निरंतर लोग विरोध करते है। लेकिन अब ऑनलाइन फूड एजेंसियों ने एक बार फिर नाॅनवेज बिक्री शुरू कर दी है।

जोमेटो और स्विगी हरिद्वार के अंदर भी नॉन वेज डिलीवरी कर रहे हैं जोकी पूरी तरह से धर्मनगरी हरिद्वार के अध्यात्मिक महत्व एवं हरिद्वार नगर निगम के बायलौज का उल्लंघन है। एक ओर हरिद्वर के समाजसेवी भव्य नारायण ने स्विगी एप के जरिए नाॅनवेज मंगवाया तो वहीं दूसरी ओर समाजसेवी अधीर कौशिक जोमेटो एप के जरिए नाॅनवेज मंगवाया जो कि एप पर बताए गए समय के अनुसार डिलेवरी वाॅय द्वारा ला दिया गया।

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम के बायलोज के अनुसार, हरिद्वार को पूर्ण रूप से ड्राइ एरिया घोषित किया गया है। लेकिन हरिद्वार में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमेटो और स्विगी इस नियम की धड़ल्ले से धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। जब इस मामले में मेयर अनिता शर्मा से बात की तो उन्होने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर कार्रवाई करेगा कौन, यह बताने वाला कोई नहीं है।

You May Also Like

More From Author