Headlines
Dowry harassment

दहेज प्रताड़ना के दोषी परिवार को गांव से बाहर निकाला, गंगा स्नान करने को भी कहा

शिवपुरी जिले में दहेज प्रताड़ना के बाद हत्या करने के मामले में पूरे परिवार को दोषी ठहराते हुए ग्रामीणों द्वारा एक अनोखा न्याय करते हुए फैसला लिया गया है। बता दें कि शिवपुरी जिले के ग्राम बरबटपुरा के ग्रामीणों ने एक परिवार को हत्यारा घोषित करने के बाद दोषी परिवार को ग्राम से दो किलोमीटर दूर जंगल में रहने की सजा दी है। बता दें कि परिवार की बहू की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर परिवार को महिला की हत्या का दोषी ठहराया था जिसके बाद अब पूरे परिवार को सजा दी गई है।

बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज ने आरोपी शिवराज सहित परिवार के सभी 6 मकानो पर तालाबंदी कर दी है और आरोपी से संबंध रखने वाले हर महिला पुरूष और बच्चों को गांव में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। खास बात यह है कि परिवार को गंगा स्नान कर वापस गांव आने के बाद पंचायत बिठालकर फैसलना करने की बात कही गई है, पीड़ित परिवार ने बताया कि नियम यह है कि ना ही इसका विरोध कर सकते है और ना ही पुलिस में शिकायत की जा सकती है।

Back To Top