Headlines
kolaras shivpuri

शिवपुरी के सनवारा में आदिवासियों पर हमला, थाना पहुंचकर दिया धरना

शिवपुरी। जिले के सनवारा में आदिवासियों पर लगभग 3 दर्जन दबंगो द्वारा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बाद दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आदिवासियों ने कोलारस थाना पहुंचकर नारेबाजी की। आदिवासियों का आरोप है कि दबंगों द्वारा मारपीट के बाद कच्चे मकानों को भी तोड़ दिया गया है।

  • सनवारा में आदिवासियों पर दबंगों ने किया हमला
  • महिलाओं के साथ अभद्रता का भी लगाया आरोप
  • थाना पहुंचकर आदिवासियों ने किया प्रदर्शन
  • आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई

दरअसल कोलारस तहसील के ग्राम सनवारा में बीति रात दबंगों द्वारा आदिवासियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने एवं महिलाओं के साथ अभद्रता करने से गुस्साए आदिवासियों ने कोलारस थाने का घेराब कर आरोपियों की गिरफ्तार सहित फारेस्ट विभाग द्वारा मकानों को हटाने की जा कार्रवाई रोके जाने एवं अवैध कब्जे हटाने की मुख्य मांग की।

कोलारस थाना प्रभारी, संजय मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज किया जा चुका है जबकि आदिवासियों द्वारा बताए गए नामों को भी शामिल किया गया है जबकि आदिवासियोंने कुछ दिन पहले ही वहां रहना शुरू किया था। हालांकि मामले में जांच जारी है जबकि तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back To Top