Headlines
Kolaras Kuno Nadi

ट्यूब के सहारे कुनो नदी पार करते हैं स्कूली बच्चे

कोलारस। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के अंतिम छोर पर गुना बॉर्डर पर बसे ग्राम नैनागिर के बच्चे, शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कुनो नदी ट्यूब के सहारे ग्रामीणों की मद्द से पार करते देखे गए हैं। बता दें कि प्रदेश में निरंतर बारिश के कारण नदिया उफान पर है जिसके बाद भी ग्रामीण बच्चे कुनो नदी को पार करने के बाद स्कूल जाते देखे गए।

प्रशासन की बेरुखी के चलते नैनागिर गांव के बच्चों और उनके अविभावकों में पढ़ाई का जुनून इतना अधिक है कि भारी बारिश में भी कूनो नदी को ट्यूब के सहारे पार करने के बाद, यह ग्रामीण बच्चे गुना जिले के सनबारा गांव स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं। बता दें कि कूनो नदी का यह हाल साल भर में लगभग 6 माह ऐसा ही बना रहता है और ग्राम के बच्चे इसी तरह ट्यूब पर बैठकर नदी पार कर स्कूल तक रास्त तय करते हैं।

DOWNLOAD

Back To Top