Headlines
Migrant lockdown

साइकिल चलाकर अजमेर से कोलारस पहुंचे मजदूर, 700 किलोमीटर का सफर तय किया

कोलारस। राजस्थान के अजमेर से लाॅकडाउन के दौरान अपने घर के लिए एक मजदूर परिवार साइकिल से ही कूच करता नजर आया। मजदूर परिवार के कोलरस पहुंचने पर प्रशासन द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराए गए। मजदूर युवक ने बताया कि लगभग 8 दिन में अजमेर से 700 किलोमीटर का सफर तय कर कोलारस के पंडोरा चैराहे पहुंचे हैं, जिस दौरान बीच बीच में भोजन भी मिला।

युवक ने बताया कि अजमेर की एक धागा फैक्ट्री में वह काम करते थे लेकिन लाॅकडाउन के बाद काम बंद होने के कारण अब वह अपने घर के लिए निकल चुके हैं। वहीं कोई कोई साधन ना मिलने के कारण दोनों ही साईकिल के जरिए घर के लिए रवाना हुए। बताया गया कि 700 किलोमीटर का सफर 8 दिन में पूरा किया गया है और अगले 2 दिन में वह झांसी पहुंच जायेंगे।

Back To Top