Headlines

पूरनखेड़ी टोल प्लाज़ा पर नहीं थम रहे विवाद, फिर हुई मारपीट

  • पूरीनखेड़ी टोल बना प्रशासन का सिरदर्द, फिर हुआ एक और विवाद
  • टोल कर्मियों ने ट्रक चालकों के साथ की मारपीट: पुलिस
  • ओव्हरलोडिंग की बात पर दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद: पुलिस
  • 4 टोल पार किये लेकिन ट्रक नहीं था ओव्हरलोड: चालक
  • पूरीखेड़ी टोल पर ही ट्रक क्यों मिला ओव्हरलोड: चालक
    एक दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाय गया

शिवपुरी का पूरनखेडी टोल अब प्रशासन का सिर दर्द बनता जा रहा है। एक बार फिर पूरनखेड़ी टोल पर ट्रक चालाकों के साथ मारपीट हुई है। लुकवासा चैकी प्रभारी के मुताबिक मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हुए है। बताया गया कि ट्रक चालाकों ने 4 टोल पहले भी पार किये लेकिन उनका ट्रक ओव्हरलोड नहीं था लेकन पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर ट्रक में ओव्हरलोडिंग बताया गया। कर्मियों पर 5400 रूपये वसूलने और लगभग 1 दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगा है।

अब हम आपको बताते हैं कि लगातार विवाद क्यों हो रहे हैं। जितने भी अभी तक विवाद हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा ओव्हरलोडिंग ट्रक बताने पर बात बिगड़ी है। यहां टोल कर्मी ट्रक को ओव्हरलोड बताकर वसूली करते हैं तो ट्रक चालक इसका विरोध करते हैं और दोनों पक्षो में विवाद हो जाता है। लेकिन इतने विवाद और मारपीट के मामले सामने के बाद भी जिम्मेदार अभी भी गहरी नींद में सो रहे है।


Back To Top