सीधी – मोहनी देवी स्टेडियम चुरहट में विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारी की उपस्थिति में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में 3261 युवाओं द्वारा अपना पंजीयन कराया गया, जिसमें से 1994 युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मोतीलाल वोरा के फोटो पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रोजगार मेले में 13 कंपनियों द्वारा सहभागिता की गई थी, जिनके द्वारा युवाओं के साक्षात्कार उपरांत उनका चयन कर ऑफर लेटर प्रदाय
किया गया है। चेकमेट सर्विसेज में 178, वेलस्पन इंडिया सिंगरौली में 73, एल एंड टी अहमदाबाद में 234, परम सिक्युरिटी सलूसन्स में
192,आईएमसी में 218, प्रगतिशील बायोटेक में 228, संजीरा रिक्यूटमेंट सर्विसेज में 142, फूड क्राफ्ट रीवा में 315, एलआईसी सीधी में 60, वेलस्पन सर्विसेज रीवा 185, सुपर सिक्यूरिटी सर्विसेज में 74, उत्कर्ष सर्विसेज में 34 एवं डीडीयूजीके ब्रांच सीधी में 63 युवाओं का चयन हुआ है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रामपुर नैकिन के डी सिंह, गणमान्य नागरिक इन्द्रशरण सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर के शुक्ला, उपखंड अधिकारी चुरहट अभिषेक सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले में स्वरोजगार योजनाओं का संचालन करने वाले विभागों द्वारा युवाओं को शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं
के विषय मे जानकारी प्रदान की गई तथा आरसेटी में प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं का पंजीयन भी किया गया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More