उमरिया पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, शहडोल संभाग में बच्चों के डेथ रेट पर दिखाई गंभीरता

उमरिया। नवजात बच्चों की मौत का आंकड़ा सामने आने के बाद प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद शहडोल पहुंचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। शहडोल एवं अनुपपुर के अस्पताल का दौरा करने के बाद मंत्री उमरिया जिला अस्पताल भी निरीक्षण करने पहुंचे जिस दौरान सख्त तौर पर लापरवाही ना बरतने की चेतावनी स्वास्थ्य विभाग को दी गई।

  • शहडोल संभाग में नवजात बच्चों की मौत का मामला
  • शहडोल, अनूपपुर, उमरिया दौरे पर पहुंचे मंत्री
  • स्वास्थ्य मंत्री ने लापरवाही ना बरतने की चेतावनी दी
  • बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतने के निर्देश

मप्र स्वास्थ्य मंत्री, प्रभुराम चौधरी ने बताया कि शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बरतने के निर्देश दिए है जिससे बच्चों के डेथ रेट को नियंत्रित किया जा सके। हालांकि मीडिया के कुछ सवालों से मंत्री बचते भी नजर आए।

You May Also Like

More From Author