Pali umaria

उमरिया के पाली में मनाई गई डाॅ अम्बेडकर की पुण्यतिथि

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए समाजसेवियों द्वारा डाॅ अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किए गए। प्रोफेसर हरलाल अहिरवार ने बताया बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानूनी मंत्री थे, जिनका निधन 6 दिसंबर 1956 को हुआ। इसके साथ ही डाॅ बी आर अम्बेडकर के जीवन से जुड़े विशेष घटनाओं पर प्रकाश डाला गया।

  • प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किए
  • समाजसेवियों ने डाॅ अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला
  • संविधान निर्माता डाॅ अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन

बताया गया कि अम्बेडकर जी ने दलित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान भी चलाए। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यरूप से प्रोफेसर आरडी सिंह, प्रो. हरलाल अहिरवार, प्रहलाद सिंह, सी एम किराड़े, गोविंद राय, धर्मराज बघेल, किशोर गुप्ता, अरविंद दुबे, ओम प्रकाश गुप्ता एवं रामवती पटेल मौजूद रहीं।

Back To Top