Headlines
ration distribution

उमरिया के पाली में लोग भूले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, राशन नहीं मिलने की भी शिकायत

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को राशन नहीं मिलने का मामला सामने आया वहीं दूसरी ओर इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी लोग पालन करते नजर नहीं आए। हितग्राही बीना सोनी ने बताया कि सोसायटी में राशन लेने जब लोग पहुंच रहे हैं तो उन्हे नगर पालिका से पर्ची बनावकर लाने को कहा जा रहा है, और जबकि नगर पालिका जाकर पूछताछ की जाती है तो बाबू बोलते है गरीबों के लिए राशन आया है।

वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षद, सुदामा विश्वकर्मा ने महिला द्वारा लगाए गए आरोप को गलत बताते हुए जानकारी दी गई कि जिन लोगों के पास पात्रता पर्ची है उन्हे तत्काल राशन दिया जा रहा है जबकि राशन कार्ड धारकों की लिस्ट अलग से बनाई गई है जिनको भी राशन दिया जाएगा। वहीं वार्ड 8 के उपभोक्ता भंडार संचालक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 1600 हितग्राही है जहां से खाद्य सामग्री बांटी जाती है, वहीं लाॅकडाउन के दौरान सरकार के निर्देश पर हर हितग्राही को 5 किलो राशन दो माह के लिए दिया जा रहा है।

Back To Top