Gyaraspur Surya Mandir | MP Tourism – भोपाल से करीब 100 किलोमीटर दूर विदिशा जिले के ग्यारसपुर में 13वीं शताब्दी का प्राचीन सूर्य मंदिर मिला है. मंदिर का संरक्षण अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया करने जा रहा है, जिसके लिए पुरातत्वविदों की टीम ने काम शुरू कर दिया. पत्थरों से बने इस मंदिर की ऊंचाई करीब 7 मीटर है. मंदिर में भगवान सूर्य सात घोड़ों पर सवार हैं और उनके आजू-बाजू गंगा और यमुना हैं। वहीं कुछ अन्य देवियों की प्रतिमाएं भी यहां नज़र आती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये प्राचीन मंदिर कोणार्क के सूर्य मंदिर और खजुराहो के मंदिरों के समकालीन है जिसे देखकर परमार और प्रतिहार वंश की झलक मिलती है. अभी सूर्य मंदिर में मौजूद प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं जबकि मंदिर का ढांचा भी कमजोर हो चुका है. हालांकि ग्यासपुर में ही 9वीं या 10वीं शताब्दी में बना मालादेवी मंदिर भी है, जहां आज भी लोग पूजा करने पहुंचते हैं लेकिन देख-रेख के आभाव में इस मंदिर की स्थिति भी खराब हो चुकी है.
Maladevi Mandir Gyarapur – मालादेवी मंदिर ग्यारसपुर की पहाड़ी पर एक ढलान पर बना हुआ है. मंदिर की वास्तुशिल्पी बनावट को देखकर यहां आने वाले पर्यटक हैरत में पड़ जाते हैं. मालादेवी मंदिर में एक प्रवेश द्वार और एक हॉल सहित पवित्र स्थल है. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर को जाली से लॉक कर रखा गया है. मंदिर के गर्भ-गृह में एक प्रतिमा बनी हुई है जो कि जैन तीर्थंकर की बताइ जाती है लेकिन ये स्पष्ट नहीं है. कुछ लोग इस प्रतिमा को गौतम बुद्ध की भी बताई जाती है.
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More