Headlines
exam covid19 guidlines

परीक्षा कक्ष में सटकर बैठे बच्चे, कोविड19 गाइडलाइन्स की उड़ाई धज्जियां

विदिशा। सिरोंज के ग्राम चितावर हाई स्कूल में छमाही परीक्षा के दौरान कोविड19 के सरे नियमों को ताक पर रखकर परीक्षा कराई जा रही है। बता दें कि परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं कराया गया जहां कक्षा 9 और 10 के बच्चों को एक साथ बिठाल दिया गया। इसके अलावा स्कूल में मास्क के उपयोग में लापरवाही जबकि सैनेटाइज़र तक का उपयोग नहीं किया गया।

  • ग्राम चितावर हाई स्कूल का मामला
  • कक्षा 9 और 10 की परीक्षा आयोजित
  • छमाही परीक्षा के दौरान लापरवाही

वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकतर युवा फेस मास्क नहीं लगाए है जबकि सोशल डिस्टेंसिग के निर्देश किस तरह पालन हो रहा है यह बिल्कुल स्पष्ट है। मामले में जहां स्कूल परीक्षा प्रभारी ने बताया कि कक्षों की कमी है जिसके कारण बच्चों को एक साथ बिठाया गया है। बताया गया कि 114 बच्चे है और कक्ष छोटे होने के कारण सभी को एक साथ बिठाया गया है। हाईस्कूल संकुल प्रभारी को जब इस मामले का संज्ञान दिया गया तो स्कूल प्रभारी से जानकारी लिए जाने की बात कही गई जबकि वरिष्ठ कार्यालय को भी जानकारी दिए जाने का आश्वासन दिया।

Back To Top