फर्जी पत्रकारों के खिलाफ उतरे नगरवासी, कैमरा24 की अपील बनना चाहिए नियम

देश के चौथे स्तंभ को शर्मशार कर रहे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ देश में कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण फर्जी पत्रकारों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है। जहां फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध भी होते हैं उसके बाद भी पुलिस प्रशासन उन पर लगाम कसने में असक्षम रहता है।

गौतमपुरा। ऐसा ही मामला इंदौर जिले के गौतमपुरा में सामने आया है जहां तीन कथित पत्रकारों से परेशान होकर व्यापारियों एवं नागरिकों ने विरोध स्वरूप रैली निकाली तथा पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर और तीन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ नगर की शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है तथा कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर नगर बंद के साथ चरणबद् आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी गई है।

कैमरा 24 केन्द्र सरकार से अपील करता है कि देश के चौथे स्तंभ की गरीमा बनाए रखने के लिए नियम बनना चाहिए जिसके अतंर्गत आने वाले पत्रकार ही पत्रकार कहलाएं जिससे देश में पनप रहे फर्जी पत्रकारों पर लगाम कसी जा सके।

You May Also Like

More From Author