Headlines

ग्यारसपुर के माला देवी मंदिर पहुंचे पर्यटकों ने गिनाई असुविधाएं

Gyaraspur – विदिशा जिले के ग्यारसपुर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माला देवी मंदिर में पर्यटकों के लिए किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। यहां देश विदेश से सैलानी आते हैं। बता दें कि माला देवी मंदिर का निर्माण नौवीं और दसवीं सदी में होने की जानकारी है और यह स्ािान पहाड़ियों से घिरा हुआ है जहां नव वर्ष के अवसर पर मौके पर कई लोग घूमने के लिए पहुंचे। हालांकि पुरातत्व विभाग द्वारा मालादेवी मंदिर की देखरेख का आभाव साफ दिखाई देता है। हालांकि मंदिर तक पहुंचने के लिए बना मार्ग की स्थिति भी काफी बेहाल है जिसके कारण पर्यटकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। VIDEO

Back To Top