Headlines
Muradpur Vidisha

विदिशा जिले का चलता फिरता स्कूल मुरादपुर

सिरोंज। विदिशा जिले के सरोंज तहसील के ग्राम मुरादपुर का मुरादपुर प्राथामिक स्कूल इन दिनों चलात फिरता हो गया है। ग्राम मुरादपुर की प्राथमिक शाला में अध्यनरत बच्चों को बैठने के लिए एक स्थाई जगह नहीं है जिनको समय अनुसार जगह चिंहित कर बैठा दिया जाता है जिसके कारण बच्चें की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। बता दें एक स्थाई भवन ना होना कारण मुरदापुर कर प्राथामिक स्कूल चलता फिरता स्कूल बन चुका है।

जानकारी मिली है कि स्कूल में 25 बच्चों का नाम दर्ज है लेकिन मौके पर केवल 6 ही उपस्थित मिले। दो महिला टीचरों की ज्वाइनिंग है लेकिन मौके पर एक ही मौजूद मिलीं। बात सामने आई है कि मासिक माध्यान भोजन भी वितरित किया जाता है लेकिन स्कूल भवन तथा बच्चों के आभाव में उसका वितरण कहा होता है यह बड़ा सवाल है।

स्कूल शिक्षिका ने बताया कि जो बाई खाना बनाती है हाल ही में उनके घर स्कूल लगाया गया है और इससे पहले भी कई जगहों पर लगाया गया है। इस मामले में बीआरसी नरेश रघुवंशी ने बताया कि उनहे इस संबंध में जानकारी है कि ग्राम में स्कूल भवन नहीं है। बताया गया कि इसके लिए आगे प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Back To Top