Headlines
Sironj Tehsil

सिरोंज में रिश्वत के बदले अधिकारी को भैंस देने पहुंचा किसान

सिरोंज। विदिशा जिले के सिरोंज में एक किसान अधिकारी को रिश्वत के रूपयों के बदले अपनी भैंस देने पहुंच गया। दरअसल ग्राम पथरिया निवासी भूपत रघुवंशी ने आरोप लगाया कि जमीन के बंटवारे को लेकर विगत लगभग 7 माह से वह तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा बंटवारा करने के लिए 25 हजार रूपयों की रिश्वत की मांग की जा रही है। जब किसान रिश्वत की राशि एकट्ठा करने में असमक्ष हुआ तो वह अपनी भैंस लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गया और रिश्वत के रूपयों के बदले नायब तहसीलदार को भैंस देने की बात कही।

इस मामले में सिरोंज SDM संजय जैन ने बताया कि अधिकारी पर किसान द्वारा आरोप लगाया गया है जिसको प्रमाणित करने की बात किसान से कही गई। वहीं इस दूसरी ओर नायब तहसीलदार, सिद्धार्थ सिंघला ने बताया कि किसान के बंटवारा का प्रकरण है जिसके तहत पटवारी द्वारा वारिजों की जानकारी आना है बाकी है और प्रकरण की सुनवाई पेशी 18 सितम्बर को है। हालांकि अब देखना होगा कि अधिकारी पर लगे आरोप के तहत कोई सुनवाई किसान की होगी या नहीं।

DOWNLOAD

Back To Top